E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइम

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही निजी होटल से देशी विदेशी अवैध शराब पकड़ी

अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार तीन की तलाश जारी*पहली बार किसी निजी होटल से ब्रांडेड महंगी शराब मिली*

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

खरगोन/ बड़वाह शहर में होटलों व ढाबों पर बिक रही अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।मंगलवार को नर्मदा रोड स्थित एक होटल पर अधिकारियों की टीम पहुंची, जहां पर अवैध शराब रखी हुई थी।नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी खरगोन सजेंद्र मोरी वृत्त प्रभारी शिवम चौरसिया आबकारी अमले ने होटल के कर्मचारियों से शराब संग्रहण को लेकर पूछताछ शुरू कि तलाशी के दौरान होटल में सीढ़ियों के नीचे छुपाकर रखी अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। उक्त कार्रवाई में छुपाकर रखे देशी मदिरा के क्वार्टर, विदेशी मदिरा के क्वार्टर, बियर मदिरा टीनकेन मिलाकर कुल 188.44 बल्क लीटर देशी- विदेशी मदिरा जब्त कर।मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण आरोपी युवराज पिता राधेश्याम निवासी बड़वाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया।आरोपी से पूछने पर जप्त मदिरा एक अन्य व्यक्ति जीतू कासिया एवं सन्नी अरोरा नामक व्यक्तियों की होना बताई जिसके सम्बन्ध में विवेचना की जा रही हैं।

 *एक लाख तीन हजार रुपए की देशी विदेशी अवैध शराब जप्त की*

सजेंद्र मोरी ने बताया कि शराब होटल से पकड़ी देशी विदेशी अवैध शराब करीब एक लाख तीन हजार रुपए की शराब जप्त की गई है इस बड़ी कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह भदौरिया, देवराज नगीना व ओमप्रकाश मालवीय तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दिलीप मालवीय, आरक्षक यूनुस खान, प्रजोत चौधरी, शिवनारायण कटारे, संतोष वर्मा, नवनीत पाल, गोविंद सेलट्या, शीतल कारोले का योगदान रहा।                                                      

  *होटलों ढाबों पर बिकती है अवैध शराब*

शहर में शराब की खपत इतनी ज्यादा है कि देर रात तक शहर से सटे आसपास के क्षेत्रों में लग भग 20 से अधिक स्थानों पर अवैध शराब पिलाई जा रही है। इसमें इंदौर रोड नर्मदा रोड महेश्वर रोड काटकुट फाटा नादिया अग्रवाड़ा हाइवे सहित 

आदि स्थानों पर दिनरात शराबियों का जमघट लगता है।यहां 10 स्थानों पर शराबियों को रातभर देशी -विदेशी शराब आसानी से उपलब्ध करवाई जाती है।         

    *विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ होटलों ढाबों पर कार्यवाही की जायेगी।*

सूचना मिली थी निजी होटल पर अवैध शराब बेचने के लिए रखी है। बड़वाह, सनावद,महेश्वर व कसरावद के संयुक्त आबकारी दल द्वारा होटल में सीढ़ियों के नीचे छुपाकर रखी अवैध शराब बड़ी मात्रा में मिली है।अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार तीन की तलाश जारी है।आगे भी विभाग द्वारा होटलों ढाबों पर दबिश देकर कार्यवाही की जायेगी।

*सजेंद्र मोरी नियंत्रण कक्ष प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी खरगोन*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!