
बड़ा मलहरा जनसुनवाई कलेक्टर ने सुनी आमजन की व्यथा, 190 आवेदन हुए दर्ज।
कई समस्याओं का हुआ मौके पर निराकरण।
बड़ा मलहरा (प्रशांत जैन ) जिले के कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में बड़ा मलहरा में आयोजित प्रथम दृष्टया जनसुनवाई में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। आमजन ने अपनी समस्याओं को लेकर कुल 190 आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें अधिकांश मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे।
*विभागवार आवेदन स्थिति-*
*राजस्व विभाग – 87 आवेदन (प्रथम स्थान)*
*महिला एवं बाल विकास विभाग – 16 आवेदन,शिक्षा विभाग – 16 आवेदन (संयुक्त रूप से दूसरा स्थान)*
*मुख्य नगर पंचायत अधिकारी (सीएमओ) 15 आवेदन (तीसरा स्थान)*
पुलिस विभाग – 12 आवेदन
कार्यपालन अधिकारी जनपद – 9 आवेदन
स्वास्थ्य विभाग – 6 आवेदन
वी.आर.सी.सी. – 6 आवेदन
मत्स्य विभाग – 4 आवेदन
वन विभाग – 3 आवेदन
बीड़ बैंक मैनेजर – 3 आवेदन
उप संचालक कृषि – 2 आवेदन
जिला खाद्य अधिकारी – 2 आवेदन
जिला पंजीयक – 2 आवेदन
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल – 1 आवेदन
आबकारी विभाग – 1 आवेदन
प्रधानमंत्री सड़क योजना – 1 आवेदन
बी.आर.सी.एस. – 1 आवेदन
एल.आर.एल.एम. ओआईसी वित्त – 1 आवेदन
*त्वरित कार्रवाई से लोगों में संतोष-*
जनसुनवाई में उपस्थित सक्षम अधिकारियों ने कई मामलों को मौके पर ही निराकृत किया, जिससे आमजन ने संतोष व्यक्त किया। वहीं गंभीर और जटिल मामलों को प्राथमिकता के आधार पर आगे की कार्रवाई हेतु दर्ज किया गया।
*कलेक्टर ने दिए निर्देश-*
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय लंबित मामलों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी आवेदक को अनावश्यक भटकना न पड़े।
बड़ा मलहरा में हुई यह जनसुनवाई प्रशासन और जनता के बीच प्रत्यक्ष संवाद का सेतु साबित हुई, जिसने आमजन की उम्मीदों को नई दिशा दी