
रजत जयंती के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिला कार्यालय, कोण्डागांव*
मोहम्मद अकरम की रिपोर्ट
*जिला कार्यालय, कोण्डागांव*
*रजत जयंती के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश*
*साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न*
*कोण्डागांव, 19 अगस्त 2025/* कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन के निर्देशानुसार रजत जयंती वर्ष अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन हेतु निर्देशित किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ 15 अगस्त 2025 से हुई है और 06 फरवरी 2026 तक विभागवार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत कार्यों के साप्ताहिक प्रगति की जनपदवार समीक्षा की और योजनान्तर्गत माओवाद पीड़ित एवं आत्मसमर्पित व्यक्तियों के लिए स्वीकृत आवास निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने के निर्देश संबंधित जनपद सीईओ को दिए। बैठक में कलेक्टर ने केशकाल बायपास एवं रावघाट जगदलपुर रेलवे लाईन परियोजना अंतर्गत भू अर्जन एवं अन्य प्रकरणों के शीघ्र निपटारा करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।
कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी विस्तृत समीक्षा की और सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। जिले में खरीफ विपणन वर्ष में धान बेचने वाले किसानों का एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन कार्य और फार्मर आईडी निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग से जिले में श्रमिक पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि श्रम विभाग की श्रमिक परिवारों के बच्चों लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाएं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्भवति महिलाओं में हाई रिस्क मरीजों की सतत निगरानी रखें और उनके इलाज में लापरवाही न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम हेतु नियमित जांच एवं आवश्यक दवाई उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने रेडक्रॉस सोसायटी की सदस्या बढ़ाने एवं आयुष्मान कार्ड में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पंजीयन कार्य, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे