Uncategorized
*गुना की पावरफुल कॉलोनी नाइजर पर पहली बार हुई बड़ी कार्रवाई*
*गुना की पावरफुल कॉलोनी नाइजर पर पहली बार हुई बड़ी कार्रवाई*
निष्पक्ष युवा एकता की पहल पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती
गुना।
जिले की चर्चित और पावरफुल कॉलोनी नाइजर पर प्रशासन ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है। अब तक इस कॉलोनी की जमीन पर हुई अनियमितताओं को लेकर कभी कोई कदम नहीं उठाया गया था, लेकिन मंगलवार को प्रशासन ने निर्णायक कार्यवाही कर साफ संदेश दिया है कि नियमों के विरुद्ध कॉलोनियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह कार्रवाई निष्पक्ष युवा एकता की लगातार पहल और प्रयासों का परिणाम बताई जा रही है। संगठन के प्रतिनिधियों का कहना है कि—
“यह जीत केवल संगठन की नहीं बल्कि आम नागरिकों की है। गुना की जनता के हक़ और न्याय के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।”