
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर जिले के खड़ी डोडिया क्षेत्र में डेंगू के कई मामले सामने आए हैं, जिससे ग्रामीणों में चिंता बढ़ गई है। यहां करीब आधा दर्जन लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं, जिनमें से कुछ की निजी लैब में जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने केवल दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है।
खड़ी डोडिया के निवासी अजित सिंह ने बताया कि उनके परिवार में उनके बेटे की निजी लैब में डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा, उनके परिवार के दो और सदस्य, साथ ही एक अन्य परिवार के दो लोग भी बीमार हैं। उनमें भी डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
अजित सिंह ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इतने मरीज सामने आने के बावजूद, ब्लॉक स्तर का स्वास्थ्य महकमा सक्रिय नहीं हुआ। न तो गांव में कोई सर्वे किया गया और न ही दवा का छिड़काव हुआ। इसके बाद, उन्होंने खुद जिला स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) डॉ. तेजपाल जादौन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद एक टीम को गांव में सर्वे के लिए भेजा गया। गाँव में स्वास्थ्य विभाग ने जब NS 1 के टेस्ट किए तो करीब आध दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए उनको एलिजा टेस्ट के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया
अजित सिंह ने यह भी बताया कि गांव में साफ-सफाई की कमी है और जगह-जगह बारिश का गंदा पानी जमा है, जिसमें मच्छर और अन्य जलीय जीव पनप रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी इन गंभीर समस्याओं को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। यह स्थिति इस बात को उजागर करती है कि इस क्षेत्र में डेंगू से निपटने के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाए जाने की जरूरत है।