Uncategorized

गोगा नवमी पर्व पर वाल्मीकि समाज ने निकाला भव्य चल समारोह।

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

गोगा नवमी पर्व पर वाल्मीकि समाज ने निकाला भव्य चल समारोह।

बड़वाह। रविवार को गोगा नवमी के पावन अवसर पर वाल्मीकि समाज ने अपने आराध्य देव जाहरवीर गोगा देव की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ निकाली। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में ढोल-नगाड़ों की गूंज और लव-कुश तथा हनुमान जी की आकर्षक झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं।

 

चल समारोह का नगर में जगह-जगह सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। सत्ती घाटा मंदिर पहुंचने पर महंत श्री सुंदर भारती जी ने आरती एवं पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं जिला महामंत्री महिम ठाकुर ने गोगा देव

की छड़ी की आरती उतारी और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। साथ ही दीपक ठाकुर, विजय महाजन, शांतिलाल खंडेलवाल, पार्षदगण एवं अन्य गणमान्यजनों ने भी पुष्पवर्षा कर श्रद्धा व्यक्त की। समाज के लोगों को मोतियों की माला पहनाकर उनका भी अभिनंदन किया गया।

 

रमिंदर सिंह भाटिया, अनिल राय एवं मित्र मंडल द्वारा झंडा चौक पर गोगा देव की छड़ी का विशेष स्वागत किया गया।
शोभा यात्रा में मदन जी आदिवाल, गोपाल गोहर, राजेश पवार, राजू गोहर, चंदू लाखन जी, विजय चावरे,मनोहर डूलगज, मुन्ना पंडित, अरुण पंडित, अशोक पंडित, बंटी लोठ, अमर गोहर, सागर डूलगज, आदि समाजजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।

शोभायात्रा गंगौर घाट स्थित देवस्थान से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, झंडा चौक, एमजी रोड और मुख्य चौराहा होते हुए इंदौर रोड स्थित गोगा देव मेडी पर रात 12 बजे पहुंची।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। एसडीओपी श्रीमती अर्चना रावत, थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ सहित पुलिस बल यात्रा के दौरान तैनात रहा।

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!