
अंतराष्ट्रीय दि. जैन पोरवाड़ सामाजिक मंच का प्रथम अधिवेशन इंदौर में ।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद–( उत्कृष्ट पोरवाड़ सामाजिक मंडल द्वारा संचालित ) की वार्षिक आम सभा एवं पहली बार संपूर्ण पोरवाड़ समाज के नगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनो की उपस्तिथि एवं अंतर्मुखी मुनि श्री 108 पूज्य सागरजी के सानिध्य मे 24 अगस्त को इंदौर मे अधिवेशन होने वाला है l
समाज के बच्चों की शिक्षा , जरूरतमंद परिवार की चिकित्सा सहयोग, समाज की प्रतिभाओं को निखारने एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाली संस्था के अध्यक्ष समीर जैन मंडलेश्वर ने बताया की अंतर्मुखी पूज्य सागर जी महाराज के सानिध्य मे छोटी नसिया बड़ा गणपति में प्रातः भक्तामर विधान भक्ति भाव से संपन्न होगा उसके बाद समाज का अधिवेशन होगा , तत्पश्चात वार्षिक आम सभा होंगी l सचिव सन्मति जैन ने जानकारी देते हुये कहा की निमाड़ के अलावा संपूर्ण भारतवर्ष के सदस्य इस आयोजन मे सम्मिलित होंगे l
मंच महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीना जैन पंधाना एवं महिला प्रकोष्ठ सचिव श्रीमती ऋतु जैन चंडीगढ़ ने सभी सदस्यो को अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होने का आव्हान किया है
जोन के मीडिया प्रभारी सन्मति काका ने बताया कि अधिवेशन एवं आम सभा की तैयारी हेतु इंदौर मे मीटिंग रखी गयी थी जिसमे तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की। जिसके अंतर्गत ध्वजारोहण,मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज के सानिध्य में मंडल विधान, आहार चर्या, एवं दोपहर में अधिवेशन संपन्न होगा।