कृषि उपज मंडी समिति आष्टा की सुरक्षा एवं विपणन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में आज मंडी सचिव श्री नरेन्द्र कुमार मेश्राम द्वारा समस्त सुरक्षा गार्डों एवं विपणन कार्य में लगे कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रांगण की सुरक्षा /विपणन व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
मंडी सचिव ने मौजूदा सुरक्षा गार्डों के ड्यूटी चार्ट का भी अवलोकन किया तथा निर्देशित किया मंडी की विपणन व्यवस्था को दुरुस्त करें और मंडी की छवि को धूमिल न होने दें क्योंकि आष्टा मंडी संभाग की एक क्लास की मंडी है और राजधानी के निकट होने के कारण यहाँ प्रदेश सरकार और भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल हमेशा विज़िट करते रहते हैं श्री मेश्राम ने कहा कि आगामी सीज़न को देखते हुए ड्यूटी चार्ट को पुनः परीक्षण कर बनाया जाए सभी गार्ड अपने कार्य स्थल पर मोबाइल की लोकेशन चालू रखेंगे तथा नियमित रूप से अपनी वर्दी में ही उपस्थित रहेंगे । ड्यूटी के दौरान किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।सुरक्षा एवं विपणन व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने प्रांगण प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक कार्य योजना बनाने हेतु निर्देशित किया मंडी सचिव ने सुरक्षा गार्डों एवं प्रांगण के कर्मचारियों की समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि मंडी आपकी अपनी संस्था है इसको उच्च स्तर पर बनाए रखने में सभी को साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता हैं I