
सिवनी:प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के प्रसंगों पर केंद्रित आयोजन किये जाने के सम्बंध में लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा निर्देश जारी किए गए थे निर्देश में कहा गया था कि भगवान श्रीकृष्ण के लोक-कल्याणकारी विचारों को आमजन तक पहुँचाने का कार्य किया जावे तथा भगवान श्रीकृष्ण की अवधारणाओं के अनुरूप शिक्षा व संस्कृति का संवर्धन किया जाए, “मेरा कान्हा-मेरा अभिमान” जैसे ऑनलाइन कैंपेन,श्रीकृष्ण पर रील या झांकी आयोजित किये जायें।
उक्त निर्देशों के परिपालन में शास.उच्च.माध्य.विद्यालय गंगेरुआ में संस्था प्रमुख पी.सी.भलावी जी के निर्देशन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निशादेवी तामेश्वर व उषा साहू वरिष्ठ अध्यापिकाओं के कुशल मार्गदर्शन पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।सर्वप्रथम संस्था प्रमुख पी.सी.भलावी व समस्त शिक्षकों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई।संस्था प्रमुख पी.सी.भलावी द्वारा छात्र/छात्राओं व शिक्षकों को भगवान श्री कृष्ण के बताएं गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जी की आरती तथा राधा-कृष्ण के बालरूप में की गई रासलीलाओं की झांकी,गरबा नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए।छात्राओं द्वारा किये गए प्रदर्शन की संस्था प्रमुख व शिक्षकों द्वारा प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाऎ उपस्थित थे।