
Uncategorized
स्वतंत्रता दिवस पर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा, ध्वजारोहण किया
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
राजोद – दाउदी बोहरा समाज द्वारा स्वन्त्रता दिवस के अवसर पर बोहरा मोहल्ला स्थित अल मदरसा अजीजियाह इमारत पर जनाब आमील साहेब मु.शब्बीर भाई द्वारा झंडा वंदन किया गया
इस अवसर पर अंजुमन के बदरी जमात सेकेट्रि शब्बीर भाई जीन वाला, कोषाध्यक्ष अली हुसैन भाई हैदरी, सदस्यगण मु.मुर्तज़ा भाई जमाली, सैफुद्दीन भाई जीन वाला ,यूसुफ भाई हामिद, मोहम्मद भाई शाकीर, हुसैन भाई शाकीर, होजेफा भाई हाकिमी एवं अल मदरसा अजीजियाह के समस्त बच्चों सहित समाजजन उपस्थित थे