
Uncategorized
ग्राम लाहौरी में विद्यार्थियों के साथ कलेक्टर बाफना ने विशेष मध्यान्ह भोजन किया
15 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋजु बाफना, विधायक अरूण भीमावद एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल राजपूत सहित अन्य अतिथियों ने ग्राम लाहौरी के शासकीय उमावि के विद्यार्थियों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रवि पाण्डेय, अपर कलेक्टर सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे, जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ एचएल वर्मा, डीपीसी अनुराग पाण्डेय, सहायक संचालक शिक्षा राजेन्द्र शिप्रे, स्थानीय सरपंच महेश कुमार मण्डलोई सहित गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।