
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट , धार जिला कार्यकारणी द्वारा बैठक आयोजित की गई
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर – भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के इंदौर संभाग संरक्षक माननीय श्री ऐश्वर्य जी शास्त्री सर, पूर्व एसडीओपी सरदारपुर के निवास पर दिनांक 14 अगस्त को जिला धार की महत्वपूर्ण बैठक श्री प्रेम कुमार जी वैद्य राष्ट्रीय संयोजक के मार्गदर्शन में आयोजित हुई
सर्वप्रथम नव नियुक्त पदाधिकारियों को परिचय पत्र पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई
अंधत्व निवारण समिति द्वारा अंधत्व निवारण पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा अंधत्व निवारण हेतु पूरे धार जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
साथ ही हेलमेट के उपयोग हेतु पुलिस विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में सभी तहसीलों में तहसील कार्यकारिणी तैयार करने और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर उन्हें संगठन के कार्यों से अवगत करवाने के बारे में समझाईस दी
बैठक को श्री वैद्य जी एवं श्री शास्त्री जी ने संबोधित किया संचालन धार जिला अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने किया
बैठक में प्रेम कुमार जी वैद्य राष्ट्रीय संयोजक,श्री ऐश्वर्य जी शास्त्री, इंदौर संभाग संरक्षक, महेश कुमार वर्मा, धार जिला अध्यक्ष, दीपक जी पावेचा, जिला महामंत्री,योगेन्द्र जी तिवारी, सरदारपुर तहसील अध्यक्ष, श्रीमती सीता जी शर्मा, तहसील अध्यक्ष, साधना जी उपाध्याय, तहसील सचिव, धर्मेन्द्र जी उपाध्याय, जिला सदस्य,बुद्धेसिंह जी पांडर, तहसील सदस्य ,झमकलाल जी मारु, तहसील सचिव, विशाल जी मारु, सरदारपुर तहसील सहसचिव,लक्ष्मीनारायण जी मारु, तहसील मीडिया प्रभारी,शुभम जी शर्मा, नवीन सदस्य,रामसिंह जी देवड़ा, नवीन सदस्य,मोहन जी पाटीदार, तहसील संगठन मंत्री, मनीष जी श्रीवास्तव, सरदारपुर नगर अध्यक्ष शामिल थे
श्री शास्त्री सर द्वारा सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का श्री दादा दयालु हनुमान जी का चित्र भेंट किया स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया