
रियांबड़ी कोड में हर्षोल्लास से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस
उपखण्ड रियांबड़ी के ग्राम कोड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोड में सरपंच दौलतराम रावल संस्था प्रधान रितु संत द्वारा ध्वजारोहण एवं मां सरस्वती की आराधना कर कार्यक्रम का किया आगाज सभी राजकीय कार्यालय में किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय विद्यालय में नन्हे- मुन्ने नौ -निहालों द्वारा मंत्र मुग्ध करने वाली दी प्रस्तुतियां
ग्राम सरपंच एवं शाला प्रधान द्वारा परेड की सलामी ली गई….
ग्राम से पधारे हुए भामाशाह एवं आगंतु मेहमानों का किया गया स्वागत आयोजन में ग्राम से सभी प्रबुद्ध जन एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता, शिक्षक गण उपस्तिथ रहे..
विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया…
BLO रामकुंवार ने (SIR) मतदाता सत्यापन अभियान 2025 की जानकारी ग्रामीणों और अभिभावको दी जिस से ग्राम का हर मतदाता अपने दस्तावेज और फोटो सुनिश्चित करें और राजकीय कार्य में सहयोग करें…
भारत संवाद/नागौर/मुरलीधर पारीक