
मंडल बकहो अंतर्गत ग्राम नेमुहा से ग्राम चन्नौडी तक निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली ग्राम वासियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
ब्रिजेश शर्मा
आजादी की वर्षगांठ के पावन अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से आरंभ हुआ हर घर तिरंगा अभियान हमारे देश के गौरव, एकता व अखंडता और समर्पण का प्रतीक है।यह अभियान हमारे हृदय में देशभक्ति की अलख जगाने और राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। चारों दिशाओं में लहराते यह तीन रंग भारत की शक्ति, शांति और प्रगति का संदेश दे रहे हैं।
इसी भावना के साथ आज दिनांक 14.08.2025 को मण्डल बकहो ग्राम निमुहा से ग्राम चेन्नौडी तक में आदरणीय जिला महामंत्री श्री दीपक शर्मा जी , मण्डल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र दुबे जी, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री वैभव विक्रम सिंह जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लक्ष्मण गौतम जी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीराम द्विवेदी जी के मार्गदर्शन एवं तिरंगा यात्रा के प्रभारी श्री शुभम द्विवेदी,सहप्रभारी मण्डल महामंत्री श्री जसविंद कुमार सिंह जी, सहप्रभारी मण्डल उपाध्यक्ष श्री बिजेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गर्व और श्रद्धा के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यह सभी रहे कार्यक्रम में उपस्थित
इस अवसर पर उपस्थित लक्ष्मण गौतम जी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं उपाध्यक्ष श्री पिंटू मिश्रा जी,मण्डल महामंत्री श्री शिव शंकर गुप्ता जी,मण्डल मंत्री श्री आशीष मिश्रा जी, मण्डल मंत्री श्री थानेश्वर केवट जी, सम्मानित बूथ अध्यक्ष श्री सोनू केवट जी, श्री धीरेश प्रताप सिंह जी, देवतुल्य कार्यकर्ता श्री रिवेंद्र शुक्ला जी, श्री तुलसी नापित जी, श्री पंकज यादव जी , श्री सुशील सिंह जी, श्री राकेश तिवारी जी, श्री शिवराम चतुर्वेदी जी, श्री पंचराम जी, श्री दयाराम ढीमर जी, श्री सुरेश मिश्रा जी, श्री गुलाम हुसैन जी, श्री जितेंद्र पाण्डेय जी, श्री सुधीर मिश्रा जी, ईश्वर रूपी बालक,बालिकाओं,विद्यार्थियों एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित आम जनमानस व ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने वृहद रूप से अपनी गरिमामई सहभागिता निभाई।।
यह पल उस अदृश्य डोर का प्रतीक है, जो हम सभी को एक सूत्र में बांधती है।
हाथों में तिरंगा और हृदय में *राष्ट्र सर्वोपरि* का संकल्प लिए उत्साह एवं ऊर्जा से आम जनमानस को देखकर वातावरण *देशभक्ति* से ओत-प्रोत हो उठा।
जसविंद कुमार सिंह मण्डल महामंत्री बकहो