
सीएम डाॅ मोहन यादव के झोलाछाप के यहां छापामार कार्रवाई के आदेश का नहीं हुआ पालन, बिना परमिशन व झोलाछाप के विरुद्ध कार्यवाही हेतु , पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इलाज करने वाले डॉक्टर की डिग्री व अन्य कागजों की जांच कर कार्यवाही की जावे, पोप सिंह राठौर , पत्रकारों का काम है सच्चाई उजागर करना, ज्ञापन सोंपकर पत्रकारों को दबाने का प्रयास जो कि गलत है - धर्मेन्द्र अग्निहोत्री कागजों
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर में संचालित निजी क्लिनिक संचालकों द्वारा अपनी पैथी में इलाज न कर एलोपैथी में इलाज करते है झोलाछाप के इलाज से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है 30 से अधिक अस्पताल बिना वरिश्ठ अधिकारियों की सहमती के नियम विरुध संचालित होते है खबर प्रकाशन पर कथित झोलाछाप फर्जी डाक्टरों की खबर लिखने पर इनके द्वारा पत्रकारों को डरा धमका कर बंदुक से गोली मारने की धमकिया देने का निंदनिय कार्य किया गया
पत्रकारों द्वारा ज्ञापन में स्पश्ट बताया गया कि बिना अनुमती संचालित झोलाछाप के विरुध कार्यवाही नहीं होने पर प्रशाषन के कार्यकमों का बहिश्कार किया जाएगा
प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा एसडीएम दीपक चौहान को सोंपे ज्ञापन में बताया कि बदनावर में संचालित निजी क्लिनिक संचालकों द्वारा बिना परमिशन के 30 से अधिक जगहों पर बेड लगाकर मरीजों का इलाज किया जाता है तथा किसी भी झोलाछाप के अस्पताल में फायर सेफटी नियम का पालन नहीं किया गया है तथा मेडिकल स्टोर्स पर बिना फार्मासिस्ट द्वारा अमानकर स्तर की प्रतिबंधित दवाईयां अधिक मात्रा में बेची जाती है जिससे लोगों की जान का खतरा बना रहता है साथ ही गर्भपात की दवाईयां सुलभता से उपलब्ध रहती है
पत्रकारों द्वारा सोपें गए ज्ञापन में बताया कि उपर लिखे क्लिनिक संचालकों ने वरिश्ठालय से अनुमती नहीं ली है। तथा कई लोगों के पास समुचित डीग्री भी नहीं है और जो डिग्री है उसके विरुध इनके द्वारा इलाज किया जाता है अंधिकांश क्लिनिक फर्जी तरीके से चलाएं जा रहे है नियम विरुध संचालित क्लिनिक की जांच कर संचालक के विरुध कठोर कार्यवाही की मागं की गई पत्रकारों को धमकाने वाले झोलाछाप के क्लिनिक सील करने की कार्यवाही में शिथिलता होने पर पत्रकारों द्वारा शासन की योजनाओं एवं अन्य कार्यक्रमों का बहिश्कार किया जाएगा ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग, कलेक्टर धार एवं जिला चिकित्साधिकारी को भी भेजी गई इस दौरान दिलीपसिंह चौहान, जमील कुरेशी, मनोज पाटीदार, धर्मेन्द्र अग्निहोत्री, पोपसिंह राठोर, महेश पाटीदार, विनय पाटीदार, मनीश शर्मा, तरुण रावल, राकेशसिंह चौहान, अनुप जायसवाल, गोपाल पाटीदार, रितेन्द्रसिह सोलंकी, प्रदीप पंवार, नितेश शर्मा, मोहित राठौड विश्वास पंवार , दिलीपसिंह सोलंकी, दिलीप नागारिया सहीत बडी संख्या में पत्रकार गण मोजूद थे
सीएम डाॅ यादव के आदेशों का नहीं हुआ पालन
डा मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद ही प्रदेश में झोलाछापो के विरुध कार्यवाही करने के निर्देश समस्त जिला चिकित्साधिकारी को दिए गए किंतु बदनावर में इस आदेश का पालन नहीं हुआ। अधिकारियों की लेटलतीफी के चलते झोला छापो ने बडे बडे क्लिनिक खोलकर जनता के साथ खुली मचा रखी है
बिना अनुमती संचालित क्लिनिक की सूची
झोलाछाप डाक्टर द्वारा बिना जिला चिकित्सालय की परमिशन के संचालित होने वाले क्लिनिक की सूची में प्रणवी क्लिनिक, सोनी क्लिनिक, राय क्लिनिक, विशवास बंगाली, दुर्गा क्लिनिक, यादव क्लिनिक, संजीवनी क्लिनिक, सिसौदिया क्लिनिक, आर्य क्लिनिक,जेल के समीप संचालित क्लिनिक सहीत कुल 30 झोलाछाप के अस्पताल शामिल है
पत्रकारों का काम है सच्चाई उजागर करना, ज्ञापन सोंपकर पत्रकारों को दबाने का प्रयास,जो कि गलत है
स्वतंत्र प्रेस क्लब अध्यक्ष धमेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि आयुश चिकित्सकों द्वारा पत्रकारों के विरुध ज्ञापन देकर निंदनिय कार्य किया गया। पत्रकारों का काम है सच्चाई जनता के बीच उजागर करना खबर से आहत लोगों ने ज्ञापन सोंप कर पत्रकारों को दबाने का प्रयास किया गया जो कि गलत है निजी क्लिनिक संचालकों के विरुध कार्यवाही होना चाहिए
इजाल करने वाले डाक्टर की डीग्री व अन्य कागजों की जांच कर कार्यवाही की जावे
ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष पोपसिंह राठौर ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ करते हुए फर्जी डाक्टरों ने पत्रकारों के विरुध ज्ञापन दिया जो कि गलत है इजाल करने वाले डाक्टर की डीग्री व अन्य कागजों की जांच कर कार्यवाही की जावे मेडिकल के नाम पर 3 रु की गोली 120 में बेच कर मरीजों को लुटने का काम भी ये लोग करते है सभी पत्रकार एक साथ है
40 से अधिक झोलाछाप द्वारा क्लिनिक खोलकर किया जा रहा लोगों की जान से खिलवाड
विधाकय प्रतिनिधि महेश पाटीदार ने कहा कि बदनावर क्षेत्र में 40 से अधिक झोलाछाप द्वारा क्लिनिक खोलकर लोगों की जान से खिलवाड किया जा रहा है बिना अनुमती संचालित क्लिनिक को सील कर संचालक के विरुध कडी कार्यवाही की जाना चाहिए
गलत इलाज करने की शिकायत झोलाछाप ने डराया धमकाया
झोलाछाप के इलाज से पीडित ग्रामीण धमैन्द्र प्रजापति ने कहा कि भाई राधेश्याम को इलाज हेतु प्रणवी क्लिनिक ले गया था जहां डा नरेन्द्र सोलंकी ने जांच करवाने की बात कही जांच के नाम पर पूजा के कागज राधेश्याम व राधेश्याम की जगह पूजा का नाम लिख दिया।कागज बदलने से इलाज भी गलत किया गया फर्जी वाडे की जानकारी मिलने पर कथित डाक्टर नरेन्द्र से बात करने पर उन्होने डराया धमकाया इसके विरुध कार्यवाही की जाए
मेडिकल की टीम गठित कर क्लिनिक के बताए नाम पर की जाएगी कार्यवाही
एसडीएम दीपक चौहान ने कहा कि पत्रकारों द्वारा फर्जी व बिना डीग्री के संचालकों द्वारा क्लिनिक संचालित करने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया है। जिसमें उल्लेखित किया गया कि पैथी के विरुध इलाज किया जाता है मेडिकल की टीम गठित कर क्लिनिक के बताए नाम पर ध्यान देते हुए कार्यवाही की जाएगी कलेक्टर को भी ज्ञापन सोंपा गया उसे भी संझान में रखा जाएगा