
पुराण पूजन के साथ प्रारंभ हुआ , संगीतमय भागवत महापुराण का दिव्य आयोजन
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – ग्राम बिड़वाल में पाटीदार समाज द्वारा अंबिका माता जी मंदिर प्रांगण मैं पुराण पूजन पूजन , महा आरती के साथ प्रारंभ हुआ संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण का दिव्य आयोजन कथा के प्रथम दिवस में श्रीमद् भागवत महापुराण के माहात्म्य की दिव्य कथा श्रवण करवाई गई , गोकर्ण जी महाराज के माध्यम से धुंधकारी को मोक्ष की प्राप्ति, पुराण सुनने के महत्व ,नियम इत्यादि कथा विस्तार से श्रवण करवाई गई
कथा के दिव्य आयोजन में बैंजो पर काना जी मारु ,ढोलक पर राहुल जी कुमावत एवम् पेड वादन रीतेश जी मारु के द्वारा सेवा दी जा रही, साउंड सिस्टम मंगलमूर्ति के माध्यम से श्री रमाकांत जी मोसारिया के द्वारा सेवा दी जा रही हैं प्रथम दिवस में पूजन के यजमान श्री सुरेश जी डोलियां रहे
प्रतिदिन पूजन के यजमान अलग-अलग होंगे
कथा सुनने हेतु ग्राम बिड़वाल सहित अनेक गांवों से श्रोता गण बड़ी संख्या में आ रहे हैं कथा का वाचन मालवा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य पं देवकीनंदन जी शास्त्री कानवन ( बीड़ ) के द्वारा किया जा रहा हैं