
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इटावा-नगरपालिका इटावा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति संटू गुप्ता के निर्देशन में शहर के चालीसों वार्डों में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’अभियान चलाया गया,इस अभियान में नगरपालिका कर्मचारियों ने घर घर दुकान दुकान जाकर नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं राष्ट्र ध्वज देकर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ने शहर वासियों से को संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग…यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति हमारा प्रण है। तिरंगा हमारी आन, बान, शान है और स्वच्छता हमारे संस्कार, हमारी सभ्यता और हमारे भविष्य की पहचान है।
आजादी का यह पर्व हम सबको एक सूत्र में पिरोता है। हम सबकी जिम्मेदारी एक है। राष्ट्रभक्ति के साथ स्वच्छ, सुंदर और सशक्त इटावा का निर्माण,
स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर ने सभी नगर वासियों और व्यापारी साथियों से अपील की है कि हम अपने-अपने घरों, संस्थानों और दुकानों में तिरंगा लहराएंगे और आसपास की स्वच्छता को अपना व्यक्तिगत दायित्व मानते हुए सुनिश्चित करें,
सभासदों और सफाई नायकों द्वारा घर घर झंडा पहुंचाये जा रहे हैं पर डस्टबीन रक्खे, कूड़ा नालियों में नहीं डालें, नगरपालिका की डोर टू डोर संग्रह करने वाली गाड़ियों और निर्धारित स्थानों पर ही डालें।