सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, मामला दर्ज
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना। ऊसराहार-भरथना रोड पर ग्राम नगला धना के सामने हुई सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा 3 अगस्त की शाम करीब 4:30 बजे हुआ, जब सामने से आ रही बाइक ने गलत साइड से तेज और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। पीड़ित पति ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया.
नगला प्राण निवासी शिव चरन पुत्र स्व. तिलक सिंह ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मेरा पुत्र वीरेश तथा मेरी पत्नी राधा देवी गपकापुर स्थित रिश्तेदारी से घर आ रहे थे। जैसे ही वह नगला धना के पास पहुंचा, उसने अपनी बाइक रोककर पीछे आने वाले परिजनों का इंतजार करना शुरू किया। तभी सामने से मोटरसाइकिल (UP75 AU 6307) का चालक गलत साइड से तेजी व लापरवाही से चलाते हुए आया और उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर में मेरा पुत्र और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भरथना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने वीरेश को मृत घोषित कर दिया। राधा देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन 4 अगस्त को इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।