
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना। आगामी चेहुल्ल्म त्यौहार को लेकर नगर में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को भरथना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी हमेशा की तरह निर्धारित रूटों से ही ताजिये निकाले जाएंगे और तय समय पर उन्हें चिन्हित स्थल कर्बला में दफन किया जाएगा।
थाना प्रभारी ने मौजूद लोगों से त्योहार के दौरान होने वाली संभावित समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और समय रहते उनका समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों और समुदायों के लोग आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ त्योहार मनाएं, ताकि नगर में शांति का माहौल कायम रहे।
बैठक में उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया। अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह, इदु हसन, सुमेश चंद्र, मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक जुल्फकार अली, अहमद अली समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता व नगर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
प्रशासन ने सभी से अपील की कि जुलूस और ताजियों के दौरान निर्धारित मार्ग और समय का पालन किया जाए, जिससे यातायात और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।