
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान न मिलने पर जाट समाज में आक्रोश। बड़वाह एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान न मिलने पर जाट समाज में आक्रोश।
बड़वाह एसडीएम को सोपा ज्ञापन।
बड़वाह। मध्य प्रदेश के जाट समाज में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार न किए जाने को लेकर गहरा रोष है। राष्ट्रीय जाट महासभा, जिला खरगोन, तहसील बड़वाह के पदाधिकारियों ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बड़वाह एसडीएम सत्यनारायण दर्रा को ज्ञापन सौंपा।
अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के अंतिम राज्यपाल रहे स्व. सत्यपाल मलिक के कार्यकाल में ही 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अशोक जाट ने कहा कि “पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मलिक को राजकीय सम्मान न दिया जाना अत्यंत दुखद है। वे देश की एक अमूल्य धरोहर थे, जिन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से अलंकृत किया जाना चाहिए।”
ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रीय जाट समाज अध्यक्ष दीपक पटेल, विधानसभा अध्यक्ष अशोक जाट, तहसील अध्यक्ष संतोष जाट, काटकूट अध्यक्ष चिंताराम जाट, प्रवक्ता बाबूलाल सारंग, रामप्रसाद पटेल, राम जाट, दयाराम जाट, सुभाष जाट, दादाभाई, रामेश्वर रामकिशन जाट, सुभाष इनानिया और अजय जाट उपस्थित रहे।