
ग्राम पंचायत राजना का जर्जर भवन बना खतरा, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी में मंडरा रहा हादसे का खतरा। कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
ग्राम पंचायत राजना का जर्जर भवन बना खतरा, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी में मंडरा रहा हादसे का खतरा।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
बड़वाह (खरगोन) — बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजना में उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र एक जर्जर भवन में संचालित हो रहे हैं। भवन की दीवारें व छत क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नौनिहाल और मरीज लगातार खतरे में हैं। बारिश के मौसम में यह खतरा और भी बढ़ गया है, क्योंकि भवन किसी भी समय गिर सकता है।
डॉक्टर और स्टाफ जान जोखिम में डालकर इलाज करने पहुंचते हैं, लेकिन भय के कारण कई ग्रामीण इलाज के लिए यहां आना टाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पहले तीन विभाग संचालित होते थे एक ही भवन से
ग्राम पंचायत भवन में पहले पंचायत कार्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र तीनों का संचालन होता था। लेकिन कुछ माह पूर्व सरपंच और सचिव ने बारिश के चलते जर्जर हो रहे भवन से पंचायत कार्यालय को हटाकर किराए के भवन में स्थानांतरित कर दिया। इसके बावजूद उपस्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्र अब भी उसी पुराने जर्जर भवन में चल रहे हैं।
ग्रामीणों और कर्मचारियों ने प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने और उपयुक्त भवन उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।