
विश्व अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
बड़वाह – विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों आदिवासी समाज की महिला पुरुष, युवक-युवती और बच्चे अपनी वेशभूषा में दिखे शहर के बस स्टैंड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण के पश्चात सुबह 10 बजे जय आदिवासी युवा शक्ति जयश संगठन अध्यक्ष नानूराम डावर जयस विधानसभा अध्यक्ष चेतन मंडलोई., शहर अध्यक्ष राकेश बरडे के नेतृत्व में दुपहिया वाहन रैली महेश्वर रोड नर्मदा रोड मेन चौराहा इंदौर रोड होते हुए काटकुट फाटा स्थित बिरसा मुंडा चौराहा प्रतिमा का पूजन अर्चन के पश्चात रैली आयोजन स्थल पहुंची।
समाज के लोगों ने सांस्कृतिक रैली के साथ सामूहिक नृत्य करते हुए रवाना हुए। महिला-पुरुष आदिवासी समाज की वेशभूषा में आदिवासी समाज का वाद्य यंत्र मादल की धुन पर थिरकते रहे।इस अवसर पर जयस प्रभारी चेतन मंडलोई, नगर अध्यक्ष नानू डावर,संजय बामनिया,रवि,मनोज,आशीष,विशाल,मंशाराम,राहुल,राजा खांडे, साजन, मुकेश,अर्जुन,पाचू रावत, रंजीत एवं जयस कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज उपस्थित रहा।