जिला अलीराजपूर
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
- दिनांक 07-08-25 गुरुवार को सहकारिता कर्मचारी संघ महासंघ भोपाल के आह्वान पर जिला अलीराजपुर में सहकारिता कर्मचारियों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गयाऔर साथ ही उप पंजीयक सहकारी संस्था अलीराजपुर को ज्ञापन दिया और खाद्य विभाग को भी तीन सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया और नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ को भी ज्ञापन सोपा
अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह चौहान और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य आजाद खान पठान और समस्त जिला अलीराजपुर के सहकारिता कर्मचारियों के द्वारा 60% भर्ती को लेकर एवं विक्रेताओं के मानदेय बढ़ाए जाने के लिए और शासन से जो विक्रेताओं के खाते में राशि स्वीकृत की गई उसका भुगतान के आदेश के लिए ज्ञापन सोपा गया ।।
ज्ञापन मैं बताया गया कि
महासंघ पदाधिकारियों द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाकर प्रदेश व्यापी कलमबंद आंदोलन से प्रदेश के किसानों को खाद की आपूर्ति समय पर न होने से किसानों को अत्यधिक हानी उठानी पड़ सकती है एवं पी. डी.एस. (PDS) खाद्यान्न उपभोक्ताओं पर भी समानभूत प्रभाव पड़ेगा वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए किसानों और उपभोक्ताओं के साथ महासंघ सहानुभूति रखता हैं। उनके साथ भी अन्याय न हो उनके हित में कलमबंद आंदोलन को स्थगित करते हुए प्रदेश के समस्त पैक्स कर्मचारी काली पट्टी बांध कर किसानों और उपभोक्ताओं का कार्य करते हुए शासन और प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करते रहेगें ।।
अनुरोध किया गया कि उक्त न्यायोचित लंबित आदेशो का पालन जिलो मैं आज दिनांक तक नही किया गया आदेशो का पालन तत्काल कराए ।
1. कर्मचारियों का जिला बैंकों में चयन आज तक नहीं हुआ तत्काल चयन कराया जावे।
2. अक्टूबर 2023 से प्रति विक्रेता 18 माह का 54000 जो अभी तक भुगतान नहीं किया गया है उक्त जिला अलिराजपुर के कर्मचारीयों को तत्काल प्रदान किया जायें
3. बढ़ा हुआ वेतन जिला अलिराजपुर के जिन कर्मचारीयों को नहीं मिल रहा हैं उन्हें तत्काल प्रतिमाह शासन के आदेशानुसार भुगतान कराया जावे।।
संशोधित चरणबद्ध आंदोलन –
१ ) प्रदेश के समस्त पैक्स कर्मचारी दिनांक 6 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए, विरोध प्रकट करेंगे।
२) महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंवर बी. S चौहान साहब के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के समस्त जिलो में दिनांक 07 – 08 और 09 अगस्त 2025 को जिला स्तर पर रैली के माध्यम से समस्त कलेक्टर और खाद्य विभाग और सहकारिता विभाग एवम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अधिकारियों को ज्ञापन सोपेंगे।।।
३)अगर महासंघ की मांगे नही मानी जाती है तो प्रदेश स्तर पर दिनांक 22 अगस्त 2025 को प्रदेश के समस्त पैक्स के 54000 कर्मचारी भोपाल आकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के विरोध में सामूहिक त्याग पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सौंपेगे।
ज्ञापन मैं शामिल जिले के कट्ठीवाड़ा ,आमखुट, भाभरा बरझर,आम्बुआ,बोरझाड़,उमराली,वालपुर,सोंडवा,नानपुर,अलीराजपूर, चांदपुर,कनवाड़ा बड़ागुढ़ा खट्टाली एवं जोबट समस्त संस्थाओ के कर्मचारीगण मौजूद रहे जिसमे जिला अध्यक्ष श्री रणजीतसिंह चौहान,उपाध्यक्ष बहादुरसिंह रावत,संरक्षक देवेन्द्र पाठक,सचिव कुँवरसिंह तोमर, ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री आज़ाद पठान , सुशील बरोट ,रजत यादव ,शंकरसिंह सोलंकी , देवेंद्र वाणी, बहादुरसिंह , सतयनारायन राठौड़, वीरसिंह ,रियाज खान ,विवेक गोयल,भलसिंह सस्तिया,राधुसिंघ तोमर,रामेश्वर वर्मा,भुवन गोखले,चंदरसिंह पवार आदि मौजूद रहे ।