Uncategorized

गौवंश तस्करी के मामले का सरदारपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश , 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

संवाददाता राहुल सिंह चौहान

सरदारपुर – माननीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी श्री रोहित कछावा के नेतृत्व में थाना सरदारपुर पुलिस द्वारा गौवंश तस्करी के एक मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 07/08/2025 को थाना सरदारपुर के उपनिरीक्षक को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जौलानासे दो बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP11G1365 एवं MP11G3479 में अवैध रूप से गौवंश (केड़ो) भरकर सरदारपुर की ओर ले जाया जा रहा है सूचना में यह भी बताया गया कि आरोपी मालेगांव स्लाटर हाउस शीघ्र पहुँचने की बात कर रहे थे, ताकि समय रहते पशुओं को बेच सकें
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए सरदारपुर-बदनावर रोड स्थित बोदली टोल प्लाजा पर नाका बंदी की गई। टोल प्लाजा पर जोलाना तरफ से आ रही पिकअप वाहन को रोककर चेक किया गया, जिसमें प्रत्येक पिकअप वाहन में 09-09 गौवंश ठूँस-ठूँसकर भरे हुए पाए गए

वाहनों के चालको नेअपना नाम

1, गोलू पिता बहादुर कटारा, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भोपावर
2, प्रकाश पिता मोहन मुनिया*, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम टांडा खेड़ा थाना अमझेरा
बताया पूछताछ में आरोपियों द्वारा गौवंश के परिवहन हेतु किसी भी विभाग से अनुमति/अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं की गई
इसके पश्चात दोनों वाहनों सहित कुल 18 गौवंश को पुलिस अभिरक्षा में लेकर श्री गणेश बड़ेश्वर गौशाला, ग्राम भोपावर में अस्थायी सुपुर्दगी पर सौंपा गया
विधिवत जप्ती व सुपुर्दगी पंचनामा तैयार किया गया

प्रकरण विवरण

अपराध क्रमांक:244/2025
धारा 11 – पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, 1960* व 4, 6, 9 –म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2004
दोनों आरोपियों को दिनांक 07/08/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया तथा प्रकरण में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी होकर प्रकरण विवेचनाधीन है

विशेष योगदान

उपनिरीक्षक – नवलसिंह बघेल, भारतसिंह हटिला, सहायक उपनिरीक्षक नवीन जोशी, रामसिंह गौर, जगदीश परिहार, प्रधान आरक्षक 88 आमीर अंसारी, 649 गज्जुलाल वसुनिया, 182 मोहनसिंह गामड़, 473 सरदारसिंह, आरक्षक 561 प्रताप डोडियार, 815 दिनेश सैनानी, 1024 मनोज मुजाल्दे, 1122 प्रभुलाल निनाम, 398 कमल गमार , आर. 02 सुरेश ओहरिया
सैनिक 175 मुकेश

निष्कर्ष

सरदारपुर पुलिस की इस त्वरित, सुनियोजित एवं सटीक कार्रवाई ने न केवल गौवंश तस्करी को रोका बल्कि क्षेत्र में कानून का प्रभाव और जनता का विश्वास भी सुदृढ़ किया है
थाना सरदारपुर भविष्य में भी अवैध गतिविधियों की रोकथाम व अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हेतु पूर्ण रूप से कटिबद्ध है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!