
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
न्यायिक एवं गैर न्यायिक आदेश के विरोध में शाजापुर के सभी तहसीलों के तहसीलदार दूसरे दिन भी कार्य से विरक्त बैठे धरने पर जताया आक्रोश
शाजापुर में बुधवार से नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार जिले में जारी हुए आदेश के खिलाफ में जिले में भी कार्य से विरक्त होकर धरने पर बैठ गए थे दूसरे दिन भी विधायक को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा एवं आदेश वापसी की मांग की मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी प्रशासनिक सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सुनील पाटिल तहसीलदार ने बताया कि वर्तमान में आदेश जारी हुआ उसमें नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार को विभक्त करने की कोशिश की जा रही है