
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
इटावा : जनपद इटावा में एक युवक ने तकनीक का दुरुपयोग करते हुए खुद को मंत्री बताकर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। मामला सामने आते ही पुलिस ने सख्ती से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक का नाम अंकित सिंह परिहार (उम्र 28 वर्ष) है, जो थाना सहसों क्षेत्र के गांव पिपरौली की गढ़िया का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने Truecaller एप पर मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। उसमें मंत्री की असली फोटो लगाकर खुद को मंत्री बताने लगा। बीते दो दिनों से वह इस फर्जी प्रोफाइल से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के CUG नंबर पर बार-बार फोन कर रहा था।
फोन पर वह खुद को मंत्री बताते हुए थाना सहसों में दर्ज एक मुकदमे में नामजद आरोपी के पक्ष में पैरवी कर रहा था। साथ ही वह हल्का प्रभारी को हटवाने का दबाव भी बना रहा था।
जांच में खुली पोल, सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कराई तो पूरा खेल उजागर हो गया। इस संबंध में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस टीम ने लॉयन सफारी के पास ठंडी पुलिया से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस टीम ने तलाशी ली, तो आरोपी के मोबाइल में कई लोगों के आधार कार्ड और दस्तावेजों की प्रतियां बरामद हुईं। इससे उसकी साइबर अपराध में संलिप्तता की पुष्टि होती है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया।
पुराना इतिहास भी रहा आपराधिक
पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है जिसमे साल 2018-19 में, उसने खुद को SI नागेन्द्र सिंह चौहान बताकर वर्दी में इंस्टाग्राम पर डीपी लगाई थी। इस मामले में थाना महाराजपुर, ग्वालियर में मुकदमा दर्ज हुआ था। साल 2016 में, थाना सहसों में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
इटावा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति खुद को किसी अधिकारी/नेता के रूप में प्रस्तुत करे या फोन कर फर्जीवाड़ा करे, तो तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाना पर सूचना दें।