
नौगांव,छतरपुर मध्यप्रदेश में फर्जी आईटीसी रैकेट का भंडाफोड़
छतरपुर, 5 अगस्त 2025:
विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, केंद्रीय जीएसटी जबलपुर के आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे के मार्गदर्शन में एंटी इवेज़न सेल द्वारा एक विशेष कार्रवाई के तहत छतरपुर जिले के नौगांव स्थित ओझा बाबा मंदिर के पास एक परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया।
यह कार्रवाई तीन फर्मों — मेसर्स अनूप ट्रेडर्स (प्रोप्राइटर-अनूप तिवारी), मेसर्स ओम ट्रेडर्स (प्रोपराइटर- रजनी तिवारी) तथा मेसर्स यश ट्रेडर्स (प्रोपराइटर- उत्कर्ष तिवारी) नौगांव, जिला-छतरपुर — के विरुद्ध की गई, जिन पर वस्तुओं की वास्तविक आपूर्ति के बिना फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने का संदेह था।
तलाशी के दौरान यह पाया गया कि मेसर्स ओम ट्रेडर्स एवं मेसर्स यश ट्रेडर्स निष्क्रिय थीं और केवल मेसर्स अनूप ट्रेडर्स ही संचालनरत पाई गई।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन फर्मों द्वारा ₹2 करोड़ से अधिक की फर्जी आईटीसी का अवैध रूप से लाभ लिया गया है।
इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड अरविंद कुमार नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जो दिल्ली निवासी है।
कार्यवाही देर रात तक जारी रही और इस मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।
यह भी जानकारी मिली है कि इन फर्मों का संबंध अनूप तिवारी से है जो स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष नौगांव हैं ।
केंद्रीय जीएसटी विभाग कर चोरी पर अंकुश लगाने एवं जीएसटी कानूनों के कड़ाई से पालन हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इस प्रकरण में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जांच परिणामों के अनुसार की जाएगी।