
मां राज राजेश्वरी नमामि देवी नर्मदे मंदिर में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न
सावन के पवित्र माह में छतरपुर के ढड़ारी स्थिति मां राज राजेश्वरी नमामि देवी नर्मदे मंदिर परिसर में शिव भक्ति का अनोखा और अद्भुत संगम देखने को मिला जहां प्रतिदिन असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम पूरे विधि-विधान और हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न कराया गया वहीं आज सावन के चतुर्थ सोमवार को भी भारी बारिश के बीच श्रृद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और सुबह से असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम शुरू हुआ कार्यक्रम के आयोजक पंडित गिरीश कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे सावन माह में धार्मिक अनुष्ठान के रूप में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम पूरे विधि-विधान से पंडित भरत प्रसाद तिवारी जी द्वारा पूरे विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे उत्तम माना गया है आज के धार्मिक अनुष्ठान में पंडित जगदंबा प्रसाद तिवारी, बल्देव प्रसाद मिश्रा,हर प्रसाद अवस्थी, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।।