
बड़वाह में कुटुंब मित्र परिवार एवं समरसता मंच के बैनर तले जाहरवीर गोगा देव जी की छड़ी का भव्य आयोजन।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
बड़वाह में कुटुंब मित्र परिवार एवं समरसता मंच के बैनर तले जाहरवीर गोगा देव जी की छड़ी का भव्य आयोजन।
नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता, दीपक भारद्वाज पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग दीपक ठाकुर राजू शर्मा एवं श्रद्धालुओं ने गोगा जी की छड़ी की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती की।
बड़वाह। श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के वातावरण में रविवार को कुटुंब मित्र परिवार एवं समरसता मंच के बैनर तले जाहरवीर गोगा देव जी की निशान छड़ी का भव्य आयोजन किया गया। इस छड़ी यात्रा की शुरुआत हरियाली तीज के अवसर पर गंगौर घाट स्थित गोगा देवस्थान से की गई।
छड़ी यात्रा में नगर के समाजजन बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान विधिवत पूजन-अर्चन कर जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ छड़ी को नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।
दीपक भारद्वाज ने स्टेशन रोड स्थित अपने निवास स्थान पर समाजजन को आमंत्रित कर छड़ी का स्वागत किया। एवं पूरे कार्य का भार स्वयं संभाला।
इस दौरान समाज द्वारा निर्धारित विधिविधान से पूजा कर निशान छड़ी को विराजित किया गया। दीपक भारद्वाज एवं सभी कुटुंब परिवार ने समाज के वरिष्ठजनों एवं श्रद्धालुओं को मोती की माला एवं गमछा पहनाकर सम्मानित भी किया।
ऐसी मान्यता है कि गोगा देव की निशान छड़ी जहां जाती है, वहां से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और वातावरण में सकारात्मकता फैलती है।
इस आयोजन में मदन आदिवाल, मनोहर दुलगज, राजू गौहर, चंदू जी लाखन, विजय चांवरे, सागर दुलगज सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर कुटुंब मित्र परिवार की ओर से श्री गुरु नानक देव जी एवं श्री गुरु गोविंद सिंह जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में गोगा जी की प्रसादी एवं स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया।
उपस्थित प्रमुख जनों में जिला संयोजक सामाजिक समरसता नवीन जी दुबे, बाबूलाल अग्रवाल, आशीष जैन, निर्मल जैन, जिला प्रचारक मोहित पाटीदार, उमेर सिंह, चौहान, अथर्व चंद्र, देवांग जानी, अनुज भटोरे, अभिषेक सोनी, महेश दुबे, राजू शर्मा एवं कुलदीप सिंह अरोरा शामिल थे।