
प्राचीन श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर , 151 किलो फरियाली खिचड़ी का भोग लगाया
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – नगर के प्राचीन मंदिर श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर भक्तों द्वारा 151 किलो फरियाली खिचड़ी का माहाप्रसादी का भोग ग्रामीण प्रेस क्लब के पत्रकार साथी द्वारा लगाए गया
जिसमें रजिस्टर्ड ग्रामीण प्रेस क्लब के अध्यक्ष पोपसिह राठौर(पप्पी बना) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षों से श्री बैजनाथ को भोग लगाया जा रहा है
कार्यक्रम में एसडीएम दीपक सिंह चौहान, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, वैष्णव समाज के अध्यक्ष गिरीश प्रताप सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष फून्दा बापू ,रमेश धबई , दिलीप सिंह चौहान,मनोहर पाटीदार, सुरेश चौहान, लक्ष्मण सिंह पवार, गोरधन धबई , डॉ कमल सिंह राठौर , राकेश सिंह चौहान,बापू सिंह जी ,दशरथ सिंह जी , मदन सिंह देवड़ा, शिवम चौहान, प्रेम सिंह जी , अविनाश सिंह राठौड़ समस्त साथी उपस्थित रहे