
युवा समाजसेवी पत्रकार अनुप जायसवाल द्वारा प्रथम मातृशक्ति कांवड़ यात्रा रूद्रेश्वर महादेव बोराली से, बाबा बेजनाथ महादेव तक धूमधाम से निकाली गई
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – युवा पत्रकार अनुप जायसवाल द्वारा मातृशक्ति कावड यात्रा रुद्रेश्वर माहादेव से बाबा बैजनाथ महादेव तक धुमधाम से निकालीं गई कावड़ यात्रा का प्रथम वर्ष था अनुप जायसवाल का 10 से अधिक समाज सेवी संस्थाओं एवं पत्रकार साथियों व समाज सेवीयो द्वारा स्वागत किया गया डीजे और ढोल के साथ मातृशक्ति सिर पर कलश रख कर नाचते-गाते चल रही थी मातृशक्ति कावड़ यात्रा में 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने शामिल होकर रुद्रेश्वर माहादेव का पवित्र जल भरकर बाबा बैजनाथ महादेव का जल अभिषेक किया साथ ही रुद्रेश्वर माहादेव का बाबा महाकाल के रुप में श्रंगार किया गया साथ ही महा आरती की गई इस पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया
इस मौके पर भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव पोप सिंह राठौर उर्फ पप्पी, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, आदित्य अग्रवाल,अजय परमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जाट, ग्राम पंचायत सरपंच नारायण बाई,उप सरपंच राजेश पाल, मनीष ठाकुर,डां पीए जायसवाल,राहुल जायसवाल,बादल जायसवाल,नारायण चौधरी, लाखन जायसवाल,शांतिलाल भाटी , शांतिलाल डाबी,जीवन डाबी,समरथ डाबी, मनीष ठाकुर, अभिषेक भाटी, बालकिशन शर्मा, कमलेश पिटगारा, सुनील चौहान पिटगारा व समस्त ग्राम वासियों व धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थी