
आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में बलिया पुलिस को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान, कप्तान ने किया टीम को पुरस्कृत
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही “समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली” (आईजीआरएस) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में संचालित आईजीआरएस सेल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निर्धारित समय में निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया गया और तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड की गयी, जिसके फलस्वरूप विगत माह जुलाई -2025 में बलिया पुलिस आईजीआरएस सेल को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ।
लगातार चौथी बार प्राप्त किया प्रथम स्थान, पुलिस अधीक्षक ने दिया पुरस्कार
जनपद बलिया आईजीआरएस सेल द्वारा लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा बलिया पुलिस की पूरी आईजीआरएस टीम को शिकायती प्रार्थना-पत्रों के त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने पर बधाई दी गई साथ ही उनके उत्साहवर्धन स्वरूप पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया ।
आई.जी.आर.एस. टीम में निरीक्षक संजय शुक्ला, उपनिरीक्षक शिव चन्द्र यादव, उपनिरीक्षक बाल चन्द्र मौर्य, कॉ० रोहित कुमार,कॉ० शोविन्द मौर्य,कॉ० सतीश यादव, म०कॉ० सीमा यादव, म०कॉ० गरिमा सिंह, म०कॉ० गीतिका मौर्या, म०कॉ०वंदना आदि सम्मिलित रहे।