
चिराखान में लगा नि:शुल्क सेवा शिविर , रामदेवरा जाने वाले हजारों यात्रियों एवं कावड़ यात्रियों को मिलेगी सुविधा, भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
चिराखान – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सार्वजनिक बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा पैदल रामदेवरा एवं कावड़ यात्रियों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमे रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों को शिविर में निशुल्क सेवाएं दी जा रही है।समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए श्रावण एवं भादवा माह में हर वर्ष सैकडो श्रद्धालु यहां से होकर जाते हैं ऐसे में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन, चिकित्सा एवं विश्राम की निशुल्क सेवाएं मिल रही है इसी उद्देश्य से समिति द्वारा निशुल्क शिविर का शुभारंभ किया गया है।जो भादवी बीज तक निरंतर डेढ़ माह तक चलेगा शिविर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को हर समय चाय, नाश्ता, भोजन एवं विश्राम के लिए बिस्तरों की व्यवस्था दी जा रही है इसी क्रम मे सावन के आखिरी लेमवार को सैकड़ों कावडीयो को चाय,नास्ता एवं फलाहार कराया गया
पिछले साल पहुंचे थे सैकड़ों श्रद्धालु
सार्वजनिक बाबा रामदेव सेवा समिति के सदस्यो ने बताया कि निशुल्क शिविर में पिछले वर्ष रामदेवरा जाने वाले यात्रियों एवं कावड़ जाने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं को निशुल्क सेवा मिली थी
इस बार भी शिविर में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दर्जनों कार्यकर्ता जुटे हुए
शिविर मे प्रतिदिन आरती,पुजन व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ग्रामीणों एवं क्षेत्रिय कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनो की प्रस्तुति दी जा रही है