
Uncategorized
वाणिज्य विभाग में हुआ प्रवेश उन्मुखीकरण कार्यक्रम
रैगिंग में शामिल होने पर शिक्षण संस्था से निकाला जाएगा- बीकॉम एवं बीबीए के नए छात्रों को प्राध्यापकों ने दी छात्र हितैषी जानकारियां
- छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी,छतरपुर की कुलगुरू प्रो. शुभा तिवारी के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष डा प्रभा अग्रवाल के संयोजन में वाणिज्य विभाग द्वारा बीकॉम तथा बीबीए के नवप्रवेशित छात्र -छात्राओं के लिए एक दिवसीय *प्रवेश उन्मुखीकरण (इंडक्शन) कार्यक्रम* 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे कक्ष क्रमांक आठ में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में प्राध्यापकों ने उपस्थित विद्यार्थियों को छात्र हितैषी अनेक जानकारियां दीं एवं उनकी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
मीडिया प्रभारी डॉ.एस.पी.जैन के अनुसार इस इंडक्शन कार्यक्रम में वाणिज्य एवं प्रबंध के नवप्रवेशित छात्र -छात्राओं को विभागीय प्राध्यापकों द्वारा भलीभांति उन्मुखीकरण किया गया,जिसमें इस वर्ष से लागू हो रही सेमेस्टर प्रणाली, पाठ्यक्रम,नई शिक्षा नीति,पाठ्यक्रम की संरचना,शिक्षण योजना, अध्ययन- अध्यापन,टाइम टेबल,छात्र हितैषी योजनाओं एवं अन्य वांछित विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा प्रभा अग्रवाल ने अपने संबोधन में बी कॉम एवं बीबीए के पाठ्यक्रम की जानकारी विस्तार से देते हुए लगन के साथ पढ़ाई करने की बात कही।आपने छात्रों से अपना भविष्य स्वर्णिम बनाने हेतु अभी से कठोर परिश्रम करने का संदेश दिया।डा बीके अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बीबीए तथा बी कॉम के प्रथम सेमेस्टर के प्रश्न पत्रों की संरचना पर बखूबी प्रकाश डाला।डा ओपी अरजरिया ने अपने संबोधन में छात्रों से कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने का आव्हान किया।डा एस पी जैन ने 100 नंबर के प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए इसे मौलिक रूप से करने की बात कही। इसके साथ ही आपने क्लास के समय यहां वहां न घूमने एवं विभाग एवं कक्षाओं में अनिवार्य रूप से अपनी गुलाबी यूनिफॉर्म पहन कर आने,पूरे अनुशासन के साथ रहने की समझाइश दी।डा जैन ने छात्र छात्राओं से रैगिंग जैसी किसी भी घटना में शामिल न होने की बात कही।रैगिंग करते पाए जाने पर छात्र को शिक्षण संस्था से निष्काशित किए जाने के नियम की जानकारी भी दी।
,डा अशोक निगम ने अपने उद्बोधन में छात्रों को समय की बर्बादी करने वाले लोगों से दूर रहने की बात कही और अपना उद्देश्य पहले बनाने को कहा। डा नीतेश मिश्रा ने छात्र छात्राओं से अपने परिजनों,गुरुजनों और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करने तथा ऐसी पढ़ाई पूरे मनोयोग से करने की बात कही।छात्रों के उन्मुखीकरण के अवसर पर अतिथि विद्वान,विषय विशेषज्ञ एवं शोधार्थियों के साथ साथ प्रबंध तथा वाणिज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा एस पी जैन ने सभी का आभार माना।