
वाराणसी के डाक कर्मियों ने स्वस्थ्य रहने के लिए चलाई साइकिल।
सावंदाता विवेक सिनहा
भारत सवांद न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। दिनांक 4 अगस्त, भारतीय खेल प्राधिकरण के यूपी कालेज के सेंटर पर वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मियों और खिलाड़ियों ने फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत मुख्य गेट पर स्थित डाकघर से 5 किमी की साइकिल रेस का उद्घाटन वाराणसी परिक्षेत्र के डाक कर्मी जगदीश शादेजा ने फ्लैग दिखा कर किया, जो कि डाक विभाग में राष्ट्रीय स्तर के हाकी खिलाड़ी के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर साई के प्रभारी जगदीश द्विवेदी, अशोक यादव कुश्ती प्रशिक्षक, जितेंद्र कुमार एथलीट प्रशिक्षक, संजीव कुमार श्रीवास्तव एथलीट प्रशिक्षक, पूजा यादव बॉक्सिंग प्रशिक्षक, जगदीश शादेजा राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी पोस्टमास्टर बंगाली टोला, अभिनव राय पोस्ट मास्टर महामंडल, मनीष पांडेय डाक सहायक चौबेपुर, राम रतन पांडेय डाक सहायक सारनाथ, अभिषेक पांडेय मदनपुरा, विकास राय बीएचयू, प्रदीप यादव, कुल भूषण तिवारी, अतुल मौर्य, पंकज सिंह, हरिशंकर यादव, अजय यादव, सन्नी गुप्ता, विमल किशोर, रवि रंजन, नीतीश पांडेय, राकेश किरन, सदानंद, दिनेश तिवारी शामिल रहे।