
थाना मक्सी जिला शाजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो मोटर सायकल एवं एक मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार
4 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 998175723
श्रीमान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपुत, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय घनश्याम मालवीय तथा श्रीमान एस.डी.औ.पी. महोदय गोपाल सिंह चौहान के द्वारा कस्बा मक्सी मे अपराध एवं अपराधियो पर सतत निगरानी रखने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिनके मार्गदर्शन मे थाना मक्सी जिला शाजापुर पर पंजीबद्ध अपराध क्र0 194/2025 धारा 303 (2) BNS में चोरी गई एक हौंडा साइन मोटर सायकल कीमती 25000 हजार रुपये अपराध क्रमांक 251/25 धारा 303 (2) BNS में चोरी गया OPPO कम्पनी का मोबाईल कीमती 18500 रुपये एवं अपराध क्रमांक 226/2025 धारा 303 (2) BNS में चोरी गई मोटर सायकल टी.वी.एस. स्पोर्ट काले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नं MP-13-ZF-1426 कीमती 35000 रुपये उपरोक्त तीनो अपराधो की तलाश एवं अज्ञात आरोपीगण की पतारसी हेतु मुझ थाना प्रभारी निरी) भीम सिंह पटेल द्वारा टीम गठित कर अपराध में दिनांक 03/8/2025 मुखबिर की सूचना पर आरोपी शेरू सोलंकी पिता साहेब सोलंकी जाति भुसाई (बसोर) उम्न 28 साल मजदूरी नि. अहरखेडी कांकड़ नई बस्ती थाना द्वारकापुरी इंदौर से चोरी गई एक हौंडा साइन मोटर सायकल कीमती 25000 हजार रुपये एवं चोरी गया OPPO कम्पनी का मोबाईल कीमती 18500 रुपये का जप्त किया गया एवं आरोपी राहुल चंदेल पिता गंगाराम चंदेल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पलदना से चोरी गई मोटर सायकल टी.वी.एस.स्पोर्ट काले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नं MP-13-ZF-1426 है कीमती 35000 रुपये की एवं से जप्त की गई। इस प्रकार दोनों आरोपीगण 1. शेरू पिता साहेब सोलंकी 2. राहुल पिता गंगाराम चंदेल से कूल कीमती 78500 रुपये का मशरुका जप्त किया गया ।उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी॰ भीम सिंह पटेल, सउनि. अभिषेक दीक्षित सउनि. नरेंद्र सिंह बुंदेला सउनि. संतोष रघुवंशी, प्र. आर. 227 हिरदेश दांगी, का.प्र.आर. 571 धीरेन्द्र पाण्डेय . का.प्र.आर. 173 हरेन्द्र सिंह बघेल का.प्र.आर. 656 राहुल पटेल, का.प्र.आर. 167 निलेश पटेल आरक्षक 654 सुरेश मालवीय, आर. 603 परेशराम, आर. 570 राहुल जाट की विशेष भूमिका रही।