
किसानों ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संबोधन, योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
भरथना: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत किसानों के खाते में धनराशि हस्तांतरित किए जाने के उपलक्ष्य में शनिवार को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी भरथना के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन सुनवाया गया, जिसमें उन्होंने देशभर के किसानों से संवाद करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने किसानों से तकनीक के प्रयोग और आधुनिक खेती को अपनाने का भी आह्वान किया।
लाइव प्रसारण के उपरांत कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, अनुदान, बीज वितरण, मिट्टी परीक्षण, और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। किसानों के सवालों के जवाब भी मौके पर मौजूद विशेषज्ञों द्वारा दिए गए।
इस अवसर पर किसान मोर्चा अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी, हरिओम दुबे, विषय वस्तु विशेषज्ञ मुकेश यादव व अनुराग दत्त, एडीओ एग्रीकल्चर दिलीप कुमार, बीज भंडार प्रभारी कुमारी करिश्मा, प्राविधिक सहायक रघुपाल सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेंद्र पाल सिंह, किसान शिवप्रसाद दुबे, राधा मोहन, प्रकाश चंद, बृजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, राजीव शाक्य समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।
फोटो – संबोधन सुनते किसान