
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
भरथना। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर भरथना कस्बे में शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। कस्बा स्थित श्री रामचंद्र जी महाराज मंदिर राजागंज कुअरा में श्रद्धालुओं ने 1100 पार्थिव शिवलिंग बनाकर एक अनुपम धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया।
इस विशेष आयोजन की जानकारी मंदिर के पुजारी शिव कुमार दास एवं पंकज गुप्ता ने देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सावन के चौथे सोमवार के पूजन एवं पार्थिव शिवलिंग विसर्जन के लिए किया गया है। पूजन के पश्चात सभी शिवलिंगों का विधिपूर्वक जल में विसर्जन किया जाएगा।
इस पुनीत कार्य में स्थानीय बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मिट्टी को शिवमय करते हुए हर उम्र के श्रद्धालु मंदिर परिसर में शिवलिंग निर्माण में जुटे रहे। कोई अपने हाथों से मिट्टी गूंधता दिखा, तो कोई शिवलिंगों को आकार देते हुए मन ही मन ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करता रहा। महिलाओं ने मंगल गीतों और शिव भजनों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने नन्हीं हथेलियों से भक्ति की मूरतें गढ़ीं। पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
पूरे दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। भजन, मंत्रोच्चार, घंटे-घड़ियाल की ध्वनि और हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर का वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के बाद मंदिर में भगवान शिव की विशेष आरती का आयोजन भी किया गया।
पुजारी शिव कुमार दास ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग पूजन सावन के सोमवार को अत्यंत फलदायी होता है और इससे शिव कृपा शीघ्र प्राप्त होती है। श्रद्धालुओं का उत्साह यह दिखाता है कि किस तरह आस्था और संस्कृति आज भी समाज को जोड़ती है।
फोटो –