
सिवनी /कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं उपसंचालक कृषि सिवनी श्री सुधीर कुमार धुर्वे द्वारा कृषकों को कृषि आदान सामग्री जैसे बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण रसायन उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में लगातार किये गये प्रयासों से शनिवार 2 अगस्त को सिवनी जिले को सिवनी रैक पाइंट से एच यू आर एल कंपनी का यूरिया उर्वरक 1093 मेट्रिक टन प्राप्त हुआ है। जो कि डबल लॉक केन्द्रो में 210 मेट्रिक टन, समितियों में 416 मेट्रिक टन, एम.पी एग्रो सिवनी में 30 मेट्रिक टन, तथा निजी क्षेत्र में 321.3 मेट्रिक टन, यूरिया उर्वरक उक्त कंपनी का पहुँच रहा है।
इसके अतिरिक्त मंडला जिले में स्थित चिरई डोंगरी रैक पाइंट से चंबल फर्टीलाइजर्स की रैक से जिले को 349.5 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो रहा है। जो कि डबल लॉक केन्द्रो में 60 मेट्रिक टन एवं निजी क्षेत्रो में 289.5 मेट्रिक टन यूरिया उर्वरक पहुँच रहा है। इस प्रकार जिले को कुल 1442 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। उक्त यूरिया उर्वरक का वितरण दिनांक 4/08/2025 से सभी संस्थाओं से प्रारंभ हो जायेगा।
अधिकारियों ने रैक पाइंट पर पहुँचकर किया निरीक्षण- उपसंचालक कृषि सिवनी श्री सुधीर कुमार धुर्वे, सहायक संचालक कृषि श्री प्रफुल्ल घोड़ेसवार एवं अन्य अधिकारियों ने सिवनी के उर्वरक रैक पाइंट पहुँचकर प्राप्त हुए उर्वरक की कंपनी प्रतिनिधी से जानकारी ली तथा मंडल प्रबंधक मार्कफेड जबलपुर के माध्यम से जारी प्रोग्राम अनुसार उर्वरक परिवहन की व्यवस्था का अवलोकन किया। उपसंचालक कृषि द्वारा संबंधित परिवहनकर्ता को निर्देश दिये की वे जारी प्रोग्राम अनुसार ही उर्वरक का परिवहन सभी संबंधित संस्थाओं को करें।