
शासकीय विद्यालय में पहुंचा कोबरा, मची अफरा तफरी रेस्क्यू एक्सपर्ट ने किया काबू सांप को काबू करते मालवीय।
1 अगस्त 2024
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 998175727
शाजापुर। जिले के ग्राम आक्या चौहानी स्थित शासकीय विद्यालय में सुबह-सुबह कोबरा सांप घुस गया, जिसे देखते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे रेस्क्यू एक्सपर्ट ने सांप को काबू किया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है। जब विद्यालय के शिक्षक भैयालाल चांदना ने स्कूल का गेट खोला। उस समय बच्चे भी स्कूल पहुंच चुके थे। जैसे ही शिक्षक अंदर पहुंचे स्कूल की दीवार से करीब 5 फीट लंबा एक कोबरा सांप फन फैलाए हुए बैठा था। तब तक कुछ बच्चे कक्षा में पहुंच चुके थे। जैसे ही शिक्षक की नजर सांप पर पड़ी उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हांेने इसकी सूचना रेस्क्यू एक्सपर्ट जितेंद्र मालवीय को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को काबू कर लिया। तब जाकर शिक्षकों व बच्चों ने राहत की सांस ली। मालवीय ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का सांप है जिसकी लंबाई करीब 5 फीट है। मालवीय ने सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया