
सुंदरकांड मंडल गठन में युवाओं का मिल रहा साथ
दुबई से वर्चुअल जुड़े बागेश्वर महाराज, किया संबोधित, दिया आशीर्वाद
छतरपुर,
इस समय बागेश्वर धाम की ओर से गांव-गांव सुंदरकांड मंडलों के गठन का अभियान चल रहा है। इस अभियान को लगातार समर्थन भी मिल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सुंदरकांड मंडल गठन के लिए आगे आकर कार्य करने का संकल्प ले रहे हैं। इसी क्रम में विगत रोज बागेश्वर धाम की चार सदस्य टीम भोपाल के बाद इंदौर पहुंची जहां प्रमुख धार्मिक स्थलों में बैठक आयोजित कर लोगों से मुलाकात की। बागेश्वर महाराज भी वर्चुअल जुड़े। उन्होंने सनातन की रक्षा के लिए एकजुट होने का सबका आह्वान किया।
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल के बाद इंदौर और मालवा अंचल के विभिन्न क्षेत्र में प्रवास कर सुंदरकांड मंडल गठन के संबंध में लोगों से चर्चा की। इंदौर के रंजीत हनुमान मंदिर, राम टेकरी मंदिर, पितृ पर्वत मंदिर सहित कई स्थानों पर लोगों के साथ बैठक करते हुए आगामी 7 से 16 नवंबर तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के लिए लोगों से शामिल होने हेतु आग्रह किया। महिला मंडल गठन के संबंध में भी चर्चा हुई। वहीं एक हाल में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री ने वर्चुअल जुड़कर सभी को संबोधित करते हुए सुंदरकांड मंडल गठन की आवश्यकता, उद्देश्य और कार्य पद्धति को विस्तार से समझाया। यदि इंदौर में सुंदरकांड मंडलों की संख्या 500 पहुंच जाएगी तो महाराज एक दिन सम्मेलन के लिए इंदौर आएंगे। भारत को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने में सबके सहयोग की आवश्यकता दोहराई गई। गठन के संबंध में हुई बैठकों में सबका समर्थन मिल रहा है। छतरपुर से प्रतिनिधि मंडल के रूप में राजेंद्र अवस्थी, सुंदरलाल रैकवार, ओमप्रकाश तिवारी, धीरज शर्मा पप्पू और रोहित पाठक विशेष रूप से शामिल रहे।