Uncategorized

पौधा रोपण कर नवांकुर सखियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी

सुशील चौहान

सिवनी/ विकासखंड छपारा के ग्राम खमरिया में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नवांकुर सखियों के माध्यम से हरियाली यात्रा निकालकर पर्यावरण संगोष्ठि का किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, जनपद पंचायत सदस्य सुनील झारिया, सरपंच श्रीमती सुनीता उईके, उपसरपंच राजेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष ओम राजपूत प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सरस्वती पूजन उपरांत अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद अनिल चौरे ने नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा उद्देश्य से अवगत कराया। इसी कड़ी में #एक_पेड_मां_के_नाम अभियान अंतर्गत हाईस्कूल परिसर में 11 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये।कार्यक्रम में सखियों हरियाली कलश यात्रा निकाल कर पर्यावरण बचाने का संदेश आमजनों को दिया।नवांकुर सखियों को एक एक पौधे प्रदान कर संरक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!