अलीराजपूर
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं सत्र 2026 में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं सत्र 2026 में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित
अलीराजपुर 30 जुलाई 2025 । जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में सत्र 2026 के लिए चयन हेतु प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होनी है जिसमें 80 सीट उपलब्ध है, जिसमें ऐसे अभ्यर्थी जो जिले के वास्तविक निवासी हो और शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अलीराजपुर जिले के सरकारी / सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो एवं कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य होनी चाहिए । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 से बढ़कर 13 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है, बेवसाईट www.navodava.gov.in पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।