टॉप न्यूज़युवायूपी

शिवभक्ति के रंग में रंगा खंता गांव, डाक कांवड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब 

फूल-मालाओं से किया स्वागत, युवाओं ने जोश और आस्था के साथ किया भोलेनाथ का जलाभिषेक 

भरथना। सावन माह में शिवभक्ति का जोश गांव-गांव में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में भरथना कस्बा की ग्राम पंचायत कटमऊ के खंता गांव में डाक कांवड़ यात्रा के लिए निकले युवाओं का भव्य स्वागत किया गया। गांव के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर यात्रा के लिए रवाना किया।

इस मौके पर ठेकेदार बब्लू यादव, बजेंद्र यादव ‘दद्दा’ और प्रकाश चंद्र यादव ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उनके शिवभक्ति के जज़्बे की सराहना की। भक्ति से ओतप्रोत माहौल में डाक कांवड़ियों ने पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जल भरने के लिए प्रस्थान किया।

यात्रा में शामिल युवाओं में नितिन, मुकेश महाराज, पंकज महाराज, सतेंद्र यादव, कोमल यादव, राजकुमार, प्रवीन यादव, विमल, दयालु, रोहित, नीलू, लवकुश, दीपू, गोलू, मोहित यादव, राहुल, मोहित, शनि, चिंटू, दीपक, प्रतीक और हिमांशु समेत कई अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। सभी युवा “बोल बम” के जयकारों के साथ शिवभक्ति में लीन नजर आए।

सुबह 3:20 बजे खंता गांव के नवयुवकों ने गंगाजल भरकर डाक कांवड़ यात्रा प्रारंभ की और लगभग सुबह 7:30 बजे गांव लौटकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। शिवालय में गूंजते मंत्रोच्चारण और डमरू की धुन के बीच श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ भोलेनाथ को जल अर्पित किया।

पूरे गांव में इस दौरान भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। शिवभक्तों के इस अद्भुत उत्साह ने सावन की आस्था को और भी गहराई से रेखांकित किया है।

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!