अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
जनसुनवाई का आयोजन हुआ* ।
*अलीराजपुर 29 जुलाई 2025 ।* प्रति मंगलवार की भांति जनसुनवाई कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन अपर कलेक्टर श्रीमति अनुपमा चौहान की अध्यक्षता में किया गया । इस जनसुनवाई में ग्राम मोटा उमर आवेदक ने आवेदन देकर बताया कि सुनिता पिता सुर सिंह बघेल के पिता नहीं है , और वो आगे पढ़ना चाहती है किन्तु मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर है जिससे मैं सुनीता को आगे पढाने में सक्षम नहीं हूँ , शासन की योजना अंतर्गत सुनीता को छात्रावास में प्रवेश दिलावाया दी जाए ताकि सुनिता आगे की पढाई कर सके । श्रीमती चौहान ने इस आवेदन को आदिम जाति कल्याण के अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्रता अनुसार इस आवेदन का निराकरण करें ।इसी तरह अतिक्रमण ,जमीन कब्जा, आदि से संबंधित कुल 09 आवेदन पत्र प्राप्त हुए उन्हें संबंधित विभाग को सौंप कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री जी.पी. अग्रवाल एवं समस्त विभाग के प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे