
सिवनी / प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर श्री सी एल चिनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जिलास्तरीय जनसुनवाई में तहसील घंसौर अंतर्गत ग्राम भुरकलखापा कुडोपार निवासी विमला पंद्रे द्वारा अनुग्रह सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, आजाद वार्ड सिवनी निवासी संतराम शर्मा द्वारा नवीनीकरण के लिए पट्टा की नकल दिलाये जाने विषयक, कबीर वार्ड डूंडासिवनी निवासी शिवकुमारी प्रजापति द्वारा शासकीय पक्की नाली का निर्माण कराये जाने विषयक, ग्राम उडेपानी सिवनी निवासी घनश्याम पिता रोशनलाल द्वारा राशन न मिलने विषयक, तहसील कुरई अंतर्गत ग्राम केसरदिया निवासी जगतराम पिता मानक द्वारा अभिलेख दुरूस्त कराये जाने विषयक, तहसील छपारा अंतर्गत ग्राम सिघौडी निवासी रामप्रसाद यादव द्वारा फौती में नाम दर्ज किये जाने एवं भूमि का रिकार्ड दुरूस्त किये जाने विषयक, तहसील केवलारी अंतर्गत ग्राम खैरापलारी निवासी मुजिम खान द्वारा मनरेगा अंतर्गत कार्य की राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम बिछुआ थाना कान्हीवाडा निवासी वीरेन्द्र परते द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम उगली केवलारी निवासी ताराचंद द्वारा अनुग्रह सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, किंदवई वार्ड सिवनी निवासी राधा विश्वकर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम आदेगांव निवासी दुर्गाप्रसाद साहू द्वारा उनके खाते से पैसे काटे जाने की शिकायत विषयक, ग्राम मेहलोन थाना बंडोल निवासी मस्तराम मर्सकोले द्वारा मक्का की फसल पूर्णत: नष्ट होने विषयक, ग्राम पलारी तहसील केवलारी निवासी शिवप्रसाद ठाकुर द्वारा नलजल योजना अंतर्गत नल लगाये जाने विषयक, ग्राम सादक सिवनी छपारा निवासी मुकेश सिंह द्वारा विद्युत कनेक्शन लगाये जाने विषयक, ग्राम कान्हीवाडा निवासी विजय बरमैया द्वारा गरीबी रेखा की पात्रता पर्ची बनाये जाने विषयक, शारदा नगर महामाया वार्ड सिवनी निवासी उषा भालेकर द्वारा गैस एचपी एजेंसी द्वारा परेशान किये जाने एवं गैस प्रदाय न किये जाने विषयक, ग्राम पीपरडाही सिवनी निवासी बोधलाल रजक द्वारा ईलाज के लिए सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, डूंडासिवनी निवासी रितिक डहेरिया द्वारा रिडिल्पाइमेंट रद्द किये जाने विषयक, तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम ताखलाकला निवासी राजकुमार ठाकुर द्वारा सम्माननिधि की राशि दिलाये जाने विषयक, सुभाष वार्ड सिवनी निवासी सुषमा सोनी द्वारा बीपीएल कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम करनपुर लखनादौन निवासी सुमित ग्यारसिया द्वारा उनके आधार को अन्य व्यक्ति की समग्र आईडी से डीलिंक कराये जाने विषयक सहित कुल 119 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।