अटेवा 1 अगस्त 2025 को डायट इटावा से अपराह्न 3 बजे रोष मार्च (बाइक रैली) का आयोजन करेगा
अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं NAM0S के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आव्हान पर देश के समस्त जिला मुख्यालयों पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु 1 अगस्त को रोष मार्च का आयोजन किया जाना है उसी क्रम में आज इटावा जिला कार्यकारणी एवं सहयोगी शिक्षक कर्मचारियों की महत्वपूर्ण बैठक डाक बंगले में आहूत की गई जिसमें समस्त शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने एक सुर में स्कूल मर्जर के आदेश पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। बिजली विभाग के निजीकरण का मुद्दा भी रखा गया। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया जायेगा। सभी को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में के के यादव रामविलास यादव शिवराम सिंह रामकुमार शाक्य रणविजय यादव धर्मेंद्र यादव सोबरन सिंह संजीव यादव विपिन धनगर राधेश्याम आलोक चौहान भीम सिंह हिमांशु यादव गुलशन ऋषि यादव सुखराम आदिवंशी शिवशंकर यादव सुदीप कमल, धर्मेंद्र कुमार लक्ष्मीकांत अटेवा के जिला अध्यक्ष अजय यादव पर्यवेक्षक राजेश जादौन महामंत्री डॉ लवकुश जाटवानी कोषाध्यक्ष रईश अहमद तपन यादव अतुल यादव अरुण पांडेय अभिजीत चौधरी मधुर श्रीवास्तव विनोद राजपूत इमरान राघवेंद्र अतुल यादव सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।