
राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम जिला शाजापुर अंतर्गत 28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला जेल शाजापुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाजापुर के आदेशानुसार
29 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
डॉ. मनोज पंचोली (जिला नोडल चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम जिला शाजापुर) के मार्गदर्शन में हेपेटाइटिस नियंत्रण टीम एवं आईसीटीसी केंद्र के साथ समन्वय कर कैदियों के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया इस दौरान सुनील मंडलेकर जेल उप अधीक्षक जिला जेल शाजापुर , भैरव सिंह गोरसिया (STI काउंसलर जिला अस्पताल),पूनम मुजाल्दे नर्सिंग ऑफिसर जेल , धर्मेंद्र राजपूत (टी.बी. विभाग), सतीश परमार (पीयर सपोर्टर, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाईटिस नियंत्रण कार्यक्रम जिला शाजापुर) एवं नंदनी वर्मा (TI NGO सदस्य)
की सहभागिता रही ।जिसमें मुख्यत:
हेपेटाइटिस बी / सी एवं HIV एवं व्हीडीआरएल की जांच की गई –
HgsAg- 74( male 66,female- 8)
HCV – 74 ( male 66,female- 8)
HIV/VDRL- 74( male 66,female- 8)
उक्त सभी जांचों में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया l