
श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव द्वारा थाना माकड़ी का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण।
दिनांक- 25.07.2025
//दिनांक- 25.07.2025
श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव द्वारा थाना माकड़ी का किया गया अर्धवार्षिक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान थाना भवन, रिकार्ड रख रखाव, जप्त माल आदि का निरीक्षण किये और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बेहतर पुलिसिंग के लिए दिये महत्वपूर्ण टीप।
लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायतों का समीक्षा कर निकाल हेतु दिये निर्देश।
श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव के द्वारा थाना माकड़ी का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण माह जुलाई 2025 में प्रस्तावित था, इसी परिपेक्ष्य में श्री रूपेश कुमार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोण्डागांव द्वारा आज दिनांक 25.07.2024 को थाना माकड़ी का द्वितीय अर्थवार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना में रखे गये समस्त अभिलेखों का अवलोकन कर, सीसीटीवी, मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस, रिकार्ड आदि के रख रखाव, कर्तव्य के प्रति सजग रहने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा अपराध नियंत्रण के संबंध में विशेष समझाईश दिया गया। थाना में लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायतों का समीक्षा कर त्वरित निकाल करने के निर्देश दिया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होकर सभी की समस्याएं सुनी और समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने आश्वासन दिया गया। वर्तमान परिवेश को ध्यान में रखते हुए बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर का साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।