
Uncategorizedमध्य प्रदेश
बोल बम के नारो से गुंजा ग्राम चकरोद ,50 कावड़िया ग्राम चकरोद से उज्जैन के लिए रवाना
शुभम माहेश्वरी/ शाजापुर
तहसील कालापीपल के ग्राम पंचायत चकरोद में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कावड़ यात्रा ग्राम चकरोद से उज्जैन के लिए विशाल जत्था बाबा महाकाल के अभिषेक के लिए रवाना हुआ जो 5 दिनों में उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल का करेंगे अभिषेक
इस कावड़ियों के जत्थे में सैकड़ों की संख्या में कावड़िया भक्त भक्ति भाव से झूमते हुए बोल बम के जयकारे लगाते चल रहे हैं।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत चकरोद के आस पास के श्रद्धालुओं के द्वारा आयोजन किया गया कावड़िया जगह-जगह डीजे की धुन में बोल बम बोल बम के नारे से पूरे ग्राम को गूंजायमान कर दिया
सैकड़ों कावड़िया की जुबान पर बस यही चलता रहा बोल बम का नारा है भोलेनाथ हमारा है
कावड़ यात्रा का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ के भक्त उनके अभिषेक के लिए विभिन्न नदियों का जल लेकर संकल्प वान हो चलते है।